Jharkhand

(अपडेट) महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई के सिंडिकेट में उसका पति प्रीतम सिंह भी था शामिल : ईडी

फाइल फोटो मीरा सिंह और ईडी का लोगो

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

रांची, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई के सिंडिकेट में उसका पति प्रीतम सिंह भी शामिल था। मीरा सिंह अपनी नाजायज कमाई को छिपाने के लिए पति को कागजी तौर पर सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया करती थी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में यह खुलाशा हुआ है।

प्रवर्तन निदेशालय के अनुसाक महिला दारोगा मीरा सिंह अपनी नाजायज कमाई का इस्तेमाल घरेलू खर्चे के लिए किया करती थी।

साथ ही अपनी नाजायज कमाई को अपने पति की जायज कमाई साबित करने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग का सहारा लेती थी। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पीएमएलए के तहत दायर आरोप पत्र (प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन) में इन तथ्यों का खुलासा किया गया है।

ईडी की ओर से दायर आरोप पत्र में कहा गया है कि एसीबी की ओर से मीरा सिंह को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार करने के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी को इसीआइआर के रूप में दर्ज कर मामले की जांच की गयी। जांच के दौरान ईडी ने मीरा सिंह और जमीन कारोबारी लाल मोहित राय नाथ शाहदेव के ठिकानों पर छापा मारा गया था। छापेमारी के दौरान शाहदेव के ठिकाने से 12 लाख रुपये नकद जब्त किये गये थे। जांच के दौरान पाया गया कि मीरा सिंह ने यह रकम शाहदेव को अपने पति प्रीतम सिंह के नाम पर जमीन खरीदने के लिए दी थी।

हालांकि मीरा सिंह ने इससे संबंधित जानकारी राज्य सरकार को नहीं दी थी। नियमानुसार, मीरा सिंह के पति के नाम पर जमीन खरीदने के लिए शाहदेव को दी गयी रकम की जानकारी सरकार को देनी चाहिए थी। मीरा सिंह मनी लॉन्ड्रिंग के सहारे अपनी नाजायज कमाई को अपने पति की जायज कमाई दिखाने की कोशिश करती थी।

मीरा सिंह अपनी नाजायज कमाई का इस्तेमाल घरेलू खर्चे के लिए किया करती थी। यानी दाल,चावल,दूध,घी सहित घरेलू खर्चे की दूसरी चीजें नाजायज कमाई से मिले पैसों से की जाती थी।

ईडी ने मामले की जांच के दौरान पाया कि इस महिला दारोगा के पति ने कभी वास्तविक तौर पर गाजर, मूली, खीरा, गोभी, भिंडी सहित अन्य सब्जियां ना तो खरीदी और ना ही कभी बेची।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top