HimachalPradesh

रेड अलर्ट के चलते कांगड़ा में मंगलवार को भी शैक्षणिक संस्थान बंद, ऑनलाइन लगेंगी कक्षाएं

धर्मशाला, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला में मौसम विभाग द्वारा अगले दो दिनों के लिए जारी रेड अलर्ट के चलते मंगलवार को भी सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि शिक्षकों को ऑनलाइन कक्षाएं लेने के आदेश जारी किए गए हैं ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित नही हो। उपायुक्त कांगड़ा हेम राज बैरवा ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं।

उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने जिला कांगड़ा में आगामी दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है जिसके चलते जिला में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसी के चलते मंगलवार को जिला के सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ऑनलाइन कक्षाएं लेनी होंगी। उन्हें यह भी रिपोर्ट उपनिदेशक शिक्षा को भेजनी होगी जिसमें छात्रों की संख्या के बारे में जानकारी देनी होगी।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top