
कोलकाता, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर भारतीय सेना के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि कोलकाता के मैदान क्षेत्र में गांधी प्रतिमा के पास लगाए गए तृणमूल कांग्रेस के मंच को जबरन हटवाया गया। यह मंच भाजपा शासित राज्यों में बंगालियों पर कथित अत्याचार के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए लगाया गया था।
ममता बनर्जी खुद मौके पर पहुंचीं और पत्रकारों से कहा, मैं सेना को दोष नहीं देती, लेकिन इसके पीछे भाजपा की बदले की राजनीति है। भाजपा की डबल इंजन सरकार जिम्मेदार है। वे सेना का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। यह अनैतिक और अलोकतांत्रिक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना को इस कदम से पहले कोलकाता पुलिस से परामर्श करना चाहिए था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, वे मुझे फोन कर सकते थे, मैं खुद कुछ ही मिनटों में मंच हटवा देती। मैं सेना से सिर्फ यही अपील करती हूं कि वे तटस्थ रहें और भाजपा के हाथों की कठपुतली न बनें।
इस बीच, रक्षा विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मैदान क्षेत्र में किसी भी कार्यक्रम की अनुमति स्थानीय सैन्य प्राधिकरण (कोलकाता) की ओर से केवल दो दिनों के लिए दी जाती है, जैसा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश में कहा गया है।
रक्षा अधिकारी ने कहा, अगर कार्यक्रम तीन दिनों से ज्यादा का हो तो इसकी अनुमति रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार से लेनी होती है। इस मामले में दो दिन के लिए अनुमति दी गई थी, लेकिन मंच करीब एक महीने से खड़ा था। आयोजकों को कई बार अस्थायी संरचना हटाने के लिए याद दिलाया गया, लेकिन मंच नहीं हटाया गया।
यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब तृणमूल कांग्रेस भाजपा शासित राज्यों में बंगालियों पर कथित उत्पीड़न के मुद्दे पर केंद्र के खिलाफ आक्रामक तेवर अपनाए हुए है।———————–
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
