RAJASTHAN

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों से दूरभाष पर की बात

भजनलाल शर्मा।

अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में हरसंभव मदद का दिया भरोसा

जयपुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से दूरभाष पर बात कर इन राज्यों के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में जारी राहत एवं बचाव कार्यों में हरसंभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि राजस्थान सरकार आपदा की इस घड़ी में हरियाणा और पंजाब के साथ संवेदनशीलता और तत्परता के साथ खड़ी है।

शर्मा ने सैनी और मान के साथ क्रमशः हरियाणा के अतिवृष्टि प्रभावित जिलों और पंजाब के फाजिल्का, फिरोजपुर सहित अन्य क्षेत्रों में सतलज, व्यास एवं रावी नदी के जल स्तर बढ़ने से उत्पन्न स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान शर्मा ने राहत एवं बचाव कार्यों के साथ ही जलभराव के कारण हुए नुकसान के संबंध में भी जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों को हरियाणा और पंजाब के प्रभावित जिलों में चिकित्सा सुविधाओं सहित हरसंभव सहायता पहुंचाने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही, इस संबंध में जनप्रतिनिधियों को आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देशित किया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top