RAJASTHAN

विप्र उद्योगपति पांच सितम्बर को जुटेंगे जयपुर में: करेंगे प्रदेश विकास पर विचार मंथन

विप्र उद्योगपति पांच सितम्बर को जुटेंगे जयपुर में: करेंगे प्रदेश विकास पर विचार मंथन

जयपुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । मातृभूमि राजस्थान के विकास तथा शिक्षा संस्कार और स्वावलंबन की दिशा में समाज को आगे बढ़ाने का भाव लिए विप्र उद्योगपति एवं व्यवसायी पांच सितम्बर को जयपुर में जुटेंगे। ये उद्योगपति एवं व्यवसायी विप्र फाउंडेशन की ओर से जयपुर में नवनिर्मित श्री परशुराम ज्ञानपीठ के छह सितम्बर को होने वाले भव्य उद्घाटन समारोह में भाग लेने जयपुर आ रहे है।

ज्ञानपीठ उद्घाटन समारोह की पूर्व संध्या में राजस्थान कन्वेंशन सेंटर में होने वाले इस वंदन पर्व का आयोजन विप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (विक्की) की ओर से रखा गया है। विक्की विप्र फाउंडेशन का ही एक आनुषंगिक संगठन है। विप्र उद्योगपतियों के इस विचार मंथन को दिसंबर 2025 में होने वाली राजस्थान राइजिंग समिट से जोड़कर भी देखा जा रहा है। राइजिंग समिट के माध्यम से विप्र व्यवसायियों की ओर से राजस्थान के सर्वांगीण विकास में सहभागिता की संभावना जताई जा रही है।

इसे विप्र उद्योगपतियों के अपनी माटी से जुड़ाव की नींव को और अधिक मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। विप्र उद्योगपतियों के सम्मान में होने वाले इस आयोजन में राजस्थान फाउंडेशन असम चैप्टर के अध्यक्ष रतन शर्मा, बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन के सुरेश शर्मा, लॉजिस्टिक किंग बनवारी लाल सोती, वक्रांगी के वेदांत नंदवाना, मधुश्री ग्रुप के पवन हिसारिया, मिराज समूह के मंत्रराज पालीवाल, विमानन सेवा से जुड़े जितेन्द्र कुमार भारद्वाज सहित कई प्रमुख विप्र उद्यमी भाग लेने पहुंच रहे है। विक्की जयपुर चैप्टर अध्यक्ष नवीन शर्मा ने बताया कि विप्र उद्यमियों के सम्मान में रात्रिभोज भी रखा गया है। विक्की जयपुर चैप्टर के महामंत्री गौरव लाटा ने बताया कि विप्र उद्योगपतियों के इस समागम में राजस्थानी थीम की झलक दिखाई देगी। विचार मंथन में भाग लेने वालों का राजस्थानी साफा पहना स्वागत सत्कार किया जाएगा। उन सभी सहयोगियों का सम्मान किया जाएगा। जिन्होंने ज्ञानपीठ निर्माण में सहयोग किया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top