Uttar Pradesh

कठुआ-माधोपुर पंजाब डाउनलाइन पर मिसअलाइनमेंट से 36 ट्रेनें प्रभावित

रेलवे भर्ती परीक्षा के मद्देनजर मुरादाबाद, देहरादून और अलीगढ़ जंक्शन से होकर चलेंगी 18 विशेष ट्रेनें

मुरादाबाद, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने सोमवार शाम को बताया कि कठुआ-माधोपुर पंजाब डाउनलाइन पर बीआर 17 पर मिसअलाइनमेंट के कारण यातायात स्थगित होने के कारण मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली 36 ट्रेनें प्रभावित होंगी। इसमें 20 रेलगाड़ियों को निरस्त किया गया है, 8 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट व 8 रेलगाड़ियों को शार्ट ऑरिजिनेट किया गया है।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेन संख्या 03221, 03222, 05193, 05194, 12207, 12208, 12355, 12356, 12469, 12470, 14605 14606, 14609, 14610, 14611, 14612, 14691, 14692, 22431, 22432 को निरस्त कर दिया गया है।

रेलगाड़ी संख्या 12237, 12331, 15097, 12587, 22317, 15 651, 15655, 15653 को शॉर्ट टर्मिनेट करके चलाया जाएगा। इसके अलावा रेलगाड़ी संख्या 12238, 12332, 12588, 15098, 22 318, 15652, 15656, 15654 को शॉर्ट ओरिजिनेट कर किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top