
मंदसौर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर नगर में पहली बार श्राद्ध पक्ष में श्रीमद् भागवत पितृ स्मरण महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। आगामी 8 सितंबर से नगर के मध्य रुद्राक्ष माहेश्वरी भवन नयापुरा में पितृ स्मरण महोत्सव में श्रीमद् भागवत के अंतरराष्ट्रीय वरेण्य विद्वान आचार्य पंडित श्री हरेश भाई जोशी अहमदाबाद कथा प्रवचन करेंगे।
नगर के सात परिवार इस आयोजन के लाभार्थी होंगे। मान्यता है कि श्राद्ध पक्ष में श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने से पितर पूर्वज अत्यंत प्रसन्न होते हैं उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। इन्हीं भाव और भावनाओं से यह आयोजन किया जा रहा है।
श्रीमती ललिता देवी राजेश कासट परिवार, श्री कैलाश चंद्र विश्वनाथ सोमानी परिवार, श्री मोहनलाल सालगराम गर्ग केडिया परिवार,बंसीलाल जगदीश कटलाना परिवार, महेश चंद्र (बंकट) जय प्रकाश सोमानी परिवार भगवानदास रामस्वरूप गर्ग परिवार ओर जगदीश चंद्र रामेश्वर आचार्य परिवार इस महोत्सव के लाभार्थी परिवार होंगे।
कथा का शुभारंभ 8 सितंबर होगा और 14 सितंबर को कथा विश्रांति होगी। कथा समय प्रतिदिन प्रात 10:30 बजे से 12:30 और दोपहर 2:00 बजे से सायंकाल 5:30 बजे तक रहेगा। 8 सितंबर को प्रात: 9:00 बजे की चारभुजा नाथ मंदिर बड़ा चौक से आचार्य डॉ. देवेंद्र शर्मा शास्त्री के सानिध्य में पोथी यात्रा निकलेगी। समापन दिवस 14 सितंबर को द्वितीय सत्र में ज्योतिष्मती श्रीमती सुशीलादेवी शर्मा धारियाखेड़ी का सम्मान भी किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
