Chhattisgarh

सुकमा : चिंतागुफा थाना क्षेत्र से 03 नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुकमा, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्रान्तर्गत माओवादी संगठन में सक्रिय 03 नक्सलियों को पुलिस को गिरफ्तार करने में सफलता मिली हैं । गिरफ्तार नक्सली थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत सुरक्षा बलों को नुकसान पंहुचाने की नीयत से आईईडी प्लांट करने की योजना की तैयारी में आये हुए थे।पकड़े गये नक्सलियों के खिलाफ थाना चिंतागुफा में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई करते हुए 31अगस्त को गिरफ्तार कर आज सोमवार को विशेष न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर जेल भेजा गया।

सुकमा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने जानकारी दी है कि नक्सल उन्मूलन अभियान तहत मुखबिर के सूचना पर 31 अगस्त को थाना चिंतागुफा से निरीक्षक गोविंद यादव थाना प्रभारी चिंतागुफा के हमराह जिला बल का बल, व सीआरपीएफ निरीक्षक बिजेन्द्र मोहन सिंह के हमराह सी/50 वाहिनी सीआरपीएफ का बल एवं कैम्प डब्बाकोंटा से सहायक कमाण्डेन्ट राकेश सिंह, हमराह डी/50 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ग्राम पेंटापाड़, एंटापाड़ आस-पास क्षेत्र की ओर नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु रवाना हुए थे। अभियान के दौरान ग्राम पेंटापाड़ पगडण्डी रास्ते के पास 03 नक्सलियों को विस्फोटक पदार्थ के साथ पकड़ा गया।

पकड़े गये नक्सलियों से पूछताछ करने पर अपना नाम पोड़ियाम जोगा (25 वर्ष ),बुर्कलंका मिलिशिया सदस्य, निवासी बुर्कलंका थाना चिंतागुुफा जिला सुकमा, माड़वी मासा (25 वर्ष ),बुर्कलंका मिलिशिया सदस्य,निवासी -बुर्कलंका थाना चिंतागुुफा जिला सुकमा एवं पोज्जा माड़वी(29 वर्ष ) बुर्कलंका मिलिशिया सदस्य , निवासी बुर्कलंका थाना चिंतागुुफा जिला सुकमा (छ.ग.) को होना तथा प्रतिबंधित संगठन में कार्य करना बताया ।

इनके कब्जे से एक टिफिन बम वजनी लगभग 02-03 किग्रा., 05 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 05 मीटर कोर्डेक्स वायर, 05 जिलेटिन रॉड, 10 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, 04 नग पेंसिल सेल को बरामद किया गया। बरामद विस्फोटक पदार्थ रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पंहुचाने की नीयत से मौके पाकर प्लांट करने के लिए रखे जाना बताया।

(Udaipur Kiran) / मोहन ठाकुर

Most Popular

To Top