
मीरजापुर, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर में एक सितम्बर से पूरे प्रदेश में “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान की शुरुआत की गई। इसी क्रम में जिले में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दिए जाने की कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान वाहन चालकों और पीछे बैठने वालों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया गया।
टीएसआई दिनेश यादव ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 129 के तहत दोपहिया चालक और पीछे बैठने वाले के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है। धारा 194-डी का उल्लंघन करने पर दंड का प्रावधान है। जिले के पेट्रोल पम्प संचालकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि वे बिना हेलमेट वाले चालकों को पेट्रोल न दें। अभियान के पहले ही दिन बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 47 लोगों के चालान किए गए। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान पूरे सितम्बर माह तक लगातार चलेगा।
इस दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम एसपी सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय विजय प्रकाश सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी संजय बरनवाल, यात्री, मालकर अधिकारी प्रथम कन्हैया गुप्ता और टीएसआई दिनेश यादव सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
