
रांची, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने रांची महानगर जिला कांग्रेस कमेटी के नए जिलाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए एआईसीसी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक दल सोमवार को रांची सर्किट हाउस पहुंचा।
पर्यवेक्षक दल में पूर्व सांसद और एआईसीसी पर्यवेक्षक विजय इंदर सिंगला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) पर्यवेक्षक और पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, अनुपमा सिंह, रविंद्र सिंह, राकेश सिन्हा, सोनाल शांति,राजेंद्र दास और मनोज सहाय शामिल रहे।
सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में सिंगला ने कहा कि आगामी एक माह के भीतर नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य है कि जिला स्तर पर पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी का गठन किया जाएगा। बूथ और ब्लॉक कमिटी को युवा ऊर्जा और अनुभव के संतुलन से और अधिक मजबूत करना है।
जिलाध्यक्ष चयन के प्रमुख मानदंडों में पार्टी के साथ वफादारी और सक्रिय योगदान, संगठन में पूर्व की जिम्मेदारियां और लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में भूमिका तथा साफ छवि और आपराधिक पृष्ठभूमि का नहीं होना शामिल है।
उन्होंने बताया कि रांची महानगर जिला कांग्रेस कमेटी के विधानसभा क्षेत्रों रांची, हटिया, खिजरी और कांके में फैला हुआ है, जिनकी कुल वार्ड संख्या 53 है।
सिंगला ने बताया कि वे सबसे पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और फ्रंट के संगठनों के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद सभी प्रखंड अध्यक्षों से सामूहिक और व्यक्तिगत चर्चा की जाएगी। इसके अलावा दो सितम्बर को हटिया और खिजरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से संवाद किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
