Uttar Pradesh

आकाशीय बिजली गिरने से वृद्ध किसान की मौत

हमीरपुर, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में जरिया थाना क्षेत्र के ग्राम जिटकिरी में खेत पर पशुओं को चराने गए एक वृद्ध किसान की आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने सोमवार को शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार जिटकिरी गांव निवासी 67 वर्षीय किसान चुंटा प्रतिदिन की भांति सुबह भोजन करने के बाद अपने पालतू पशुओं को लेकर खेत पर गए थे। शाम होते-होते मौसम अचानक बिगड़ गया और घनघोर बादल छा गए। इसी दौरान खेत में आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से चुंटा की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि देर रात तक जब वह घर नहीं लौटे तो तलाश करने पर उनका शव खेत में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में हुई इस हृदयविदारक घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम आलाधिकारियाें काे जांच रिपाेर्ट साैंपेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top