

रामगढ़, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्री दसलक्षण महापर्व के पांचवें दिन सोमवार को उत्तम सत्य धर्म की पूजा शहर के रोड स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर और रांची रोड स्थित पारसनाथ जिनालय में अत्यंत भक्ति भाव से पूर्ण हुई।
कार्यक्रम के दौरान प्रातः काल से दोनों जिनालयो में पहुंचकर सभी जैन धर्मावलम्बियों ने पंडित निवेश शास्त्री और भजन गायक निलेश जैन के सानिध्य में जैनेंद्र भगवान के प्रति अपनी भक्ति निवेदित की। उत्तम सत्य धर्म के उपलक्ष्य में रामगढ़ जिनालय में प्रथम जलाभिषेक का सौभाग्य शांतिलाल जैन, श्रवण सेठी परिवार, इंद्रमणि देवी चूड़ीवाल परिवार, महावीर प्रसाद, विकाश गंगवाल परिवार, महावीर जैन, नरेंद्र छाबड़ा परिवार, अरुणा जैन परिवार एवं हरक चंद जैन, विवेक अजमेरा परिवार को मिला।
वहीं, शांति धारा का सौभाग्य हरकचंद जैन, विवेक अजमेरा परिवार एवं इंद्रमणि देवी चूड़ीवाल परिवार को मिला। इसके अलावा रांची रोड जिनालय में प्रथम जलाभिषेक का सौभाग्य विनोद सेठी परिवार और शांति धारा का सौभाग्य हीरालाल जैन, राजेंद्र पाटनी परिवार को मिला।
मौके पर जैन समाज के उपाध्यक्ष राजू पाटनी और सह सचिव विकास रापरिया ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि दूसरों के मन को संताप उत्पन्न करने वाले निष्ठूर कर्कश और कठोर वचनों का त्याग कर सबसे हितकारी और प्रियवचन बोलना सत्य धर्म है।
साथ ही सत्य का अर्थ केवल सत्य बोलना ही नहीं वरन् सत्य मानना और समझना भी है। आगे के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विकास रापरिया ने बताया कि श्री दशलक्षण महापर्व के छठे दिन उत्तम संयम धर्म की पूजा होगी। उपरोक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी श्रवण जैन ने दी।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
