
पूर्वी चंपारण,01 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने रक्सौल एसडीपीओ मनीष आनंद के नेतृत्व में मादक पदार्थ की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उनके पास से नेपाल निर्मित 4.6 किलो चरस बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3 करोड़ रुपये आंकी गई है। एसडीपीओ मनीष आनंद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से भारी मात्रा में चरस की खेप आदापुर क्षेत्र में प्रवेश करने वाली है। सूचना के आधार पर विशेष टीम का गठन कर आदापुर के कोरैया मार्ग पर गहन जांच अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान कोरैया की ओर से आ रहे दो युवक पुलिस को देखते ही भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया और उन्हें दबोच लिया गया। तलाशी लेने पर उनके पास से 4.6 किलो चरस बरामद हुआ।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान सिरिसिया कला निवासी रियाजुल मियां का पुत्र अरमान मियां तथा आदापुर के जमुनाभार गांव निवासी नरैन दफाली का पुत्र नाहिद देवान के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे नेपाल के बीरगंज से किसी कृष्ण कुमार नामक व्यक्ति से यह चरस लेकर आ रहे थे और इसे मुजफ्फरपुर में किसी ग्राहक को सप्लाई करना था। एसडीपीओ मनीष आनंद ने कहा कि चरस की इतनी बड़ी खेप बरामद होना सीमा पार से सक्रिय गिरोहों की संलिप्तता को दर्शाता है। पुलिस इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने के लिए गहन जांच कर रही है। बरामद चरस को जब्त कर लिया गया है और गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।उन्होंने आम जनता से अपील की है कि इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समाज को नशे के जाल से बचाया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
