
बसोहली, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । एडीसी बसोहली पंकज भगोत्रा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ सोमवार को एक बैठक की अध्क्षता की। जिसमें बीते दिनों हुई भारी बारिश से हुए नुकसान की समीक्षा और बिजली, पेयजल व्यवस्था, सड़कों आदि की क्षतिग्रस्त संरचनाओं की मरम्मत संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई।
बैठक में एडीसी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे और उनके कर्मचारी अपने-अपने मुख्यालयों पर उपस्थित रहें और क्षेत्र के लोगों से संपर्क बनाए रखें और लोगों की समस्याओं को हल करने का प्रयास करते रहें। अधिकारी द्वारा पूछे जाने पर एईई विद्युत विभाग ने बताया कि उप जिला बसोहली के 96 प्रतिशत क्षेत्र में क्षतिग्रस्त विद्युत ढांचे की मरम्मत कर दी गई है, जबकि धार झैंखर पंचायत में क्षतिग्रस्त विद्युत ढांचे को जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा। एडीसी ने कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग और एईई पीएमजीएसवाई दीपक कोहली से क्षेत्र की सड़कों की स्थिति के बारे में पूछा और उन्हें निर्देश दिया कि वे अपने विभाग के तहत सड़कों की स्थिति और बंद सड़कों को कब तक खोला जाएगा, इस बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें। अधिकारी ने जोनल शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि वे बसोहली जोन के सभी स्कूल भवनों की सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट जल्द ही लोक निर्माण विभाग से तैयार करवाएं। अधिकारी ने कार्यकारी अधिकारी, नगरपालिका समिति को शहर में फॉगिंग करवाने का भी निर्देश दिया। अधिकारी ने टीएसओ हंसराज से क्षेत्र में राशन की आपूर्ति, एलपीजी और पेट्रोल डीजल के स्टॉक के बारे में जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिया कि जिन राशन डिपो में राशन का स्टॉक समाप्त हो गया है, वहां तुरंत राशन पहुंचाया जाए। अधिकारी ने सहायक निदेशक सीएपीडी को निर्देश दिया कि वे उपायुक्त कठुआ से पत्राचार करें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पंजाब के रास्ते बसोहली तक राशन, एलपीजी, पेट्रोल डीजल के परिवहन की अनुमति प्राप्त करें ताकि आपात स्थिति में कोई समस्या न हो। जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि क्षेत्र में नलों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है तथा जहां भी बरसात के कारण नलों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति बंद हो गई है, वहां टैंकरों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
