HimachalPradesh

उचित मूल्य की दुकानों के लिए 22 सितम्बर तक करें आवेदन

नाहन, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अन्तर्गत नई उचित मूल्य की दुकानें खोली जानी प्रस्तावित है, जिसके लिए इच्छुक व्यक्ति/संस्थाएं विभागीय वेबसाईट emerginghimachal.hp.gov.in पर ऑन लाइन माध्यम से 22 सितम्बर तक आवेदन कर सकते है।

जिला नियंत्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सिरमौर शमशेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खंड नाहन की ग्राम पंचायत कालाअंब के गांव नागल सुकेती के वार्ड नं0-7, विकास खंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत भैला के ग्राम भैला के वार्ड नं0-5, ग्राम पंचायत पातलियों के ग्राम मालवा काटन, ग्राम पंचायत खोदरी माजरी के ग्राम गोज्जर तथा ग्राम पंचायत कलाथा बढाना के ग्राम कलाथा के वार्ड नं0-6, विकास खंड शिलाई की ग्राम पंचायत कोटी उतरउ के ग्राम धार के वार्ड नं0-3, विकास खंड संगडाह की ग्राम पंचायत भाटन भुजौंड़ के ग्राम गतलोग, ग्राम पंचायत ब्योंग टटवा के ग्राम ब्योंग टटवा में उचित मूल्य की दुकानें खोली जानी प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक होनी चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top