
-सीएमओ के अधिकारी जिलों से ले रहे पल-पल की रिपोर्ट
चंडीगढ़, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने विपक्ष द्वारा बाढ़ के मुद्दे पर दिए जा रहे बयानों को हकीकत से कोसों दूर बताते हुए कहा है कि हरियाणा में राजनीतिक रूप से हाशिए पर आ चुका विपक्ष झूठे आरोप लगाकर व बयान देकर भाग जाता है। सोमवार को चंडीगढ़ में जारी एक बयान में प्रवीण अत्रे ने कहा कि हरियाणा में बाढ़ की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। इस संभावित खतरे से निपटने की तैयारियां जनवरी माह में ही शुरू हो गई थी।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बाढ़ राहत प्रबंधन कमेटी की बैठक की और उसके बाद सभी जिला उपायुक्तों के साथ दो से तीन बार बैठक करके निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि बारिश कहीं भी हो एक बार जलभराव होता है, लेकिन बहुत जल्द पानी की निकासी भी हुई है। हरियाणा के किसी भी जिले में अभी तक बाढ़ की स्थिति पैदा नहीं हुई है। प्रवीण अत्रे ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आपात स्थिति को देखते हुए अपना संयुक्त अरब अमीरात (यूएई )का दौरा रद्द कर दिया है।
प्रदेश के जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित करके लोगों की मदद की जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के निर्देश पर सोमवार को प्रदेश के बाढ़ संभावित जिलों के उपायुक्त, एसडीएम, सिंचाई विभाग के अधिकारी, स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारी पूरा दिन फील्ड में रहे। प्रवीन अत्रे ने कहा कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर चल रहे कंट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी लगातार जिलों में अधिकारियों के संपर्क में हैं और रिपोर्ट लेकर मुख्यमंत्री को अवगत करवा रहे हैं। अत्रे ने कहा कि प्रदेश के किसी भी हलके से बाढ़ की खबर नहीं है। विपक्ष को राजनीति करने की बजाए सरकार के साथ खड़े होकर लोगों को राहत पहुंचाने में मदद करनी चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
