Uttar Pradesh

आर्यन जैसे खिलाड़ी प्रयागराज की शान: गणेश केसरवानी

खिलाड़ी आर्यन के सम्मान कार्यक्रम के दौरान महापौर गणेश केसरवानी एवं पार्षदों का छाया चित्र
खिलाड़ी आर्यन के सम्मान कार्यक्रम के दौरान महापौर गणेश केसरवानी एवं पार्षदों का छाया चित्र

10 किमी. दौड़ में स्वर्ण पदक विजेता आर्यन गुप्ता का महापौर ने किया सम्मान, पार्षदों ने भेंट किया साइकिल

प्रयागराज,01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । आर्यन जैसे खिलाड़ी प्रयागराज की शान हैं और उनकी मेहनत युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करती है। यह बात सोमवार को आर्यन गुप्ता की सफलता पर प्रयागराज नगर निगम की ओर से आयाेजित सम्मान समारोह में महापौर गणेश केसरवानी ने कही।

उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में आयोजित दूसरा एसजीएएफआई नेशनल चैम्पियनशिप में प्रयागराज के होनहार खिलाड़ी आर्यन गुप्ता ने शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए पूरे शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया। आर्यन ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 10 किलोमीटर दौड़ को मात्र 33 मिनट 5 सेकेंड में पूरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उनकी इस उपलब्धि ने प्रयागराज को खेल जगत में एक बार फिर गौरवान्वित किया है।

प्रतियोगिता में देशभर से आए धावकों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ, लेकिन आर्यन ने अपनी लगन, फिटनेस और गति के दम पर सभी को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। उनकी जीत ने साबित किया कि प्रयागराज के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर दमदार प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं।

आर्यन गुप्ता की इस सफलता पर प्रयागराज नगर निगम की ओर से विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने उन्हें मेडल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मान के दौरान नगर निगम पार्षदों ने भी आर्यन का उत्साहवर्धन किया और उन्हें अभ्यास एवं प्रशिक्षण के लिए साइकिल भेंट की। पार्षदों ने कहा कि खिलाड़ियों को संसाधन और सुविधाएं प्रदान करना बेहद आवश्यक है ताकि वे भविष्य में और भी ऊंचाइयां छू सकें।

आर्यन की इस जीत पर उनके परिवार और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। स्थानीय लोगों ने इसे प्रयागराज की खेल प्रतिभा के उज्ज्वल भविष्य का संकेत बताया। युवा धावक की यह उपलब्धि आने वाले समय में न केवल शहर बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करने वाली है।

इस दौरान पार्षद रितेश मिश्रा, सुनीता चोपड़ा, अनिल भारतीय, आशीष द्विवेदी, आकाश सोनकर, जिया उबैद, राम लोचन, रणविजय सिंह, गौरी शंकर वर्मा, आलोक भारतीय, अनूप पासी आदि लोग उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top