
राजगढ़, 1 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के कर्मचारी काॅलोनी स्थित सेवानिवृत प्रोफेसर के सूने घर में अज्ञात बदमाश रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात मेन गेट को फांदकर दाखिल हुए और दरवाजे का लाॅक तोड़कर निचली मंजिल में रखी अल्मारियों से सोने-चांदी के गहने, पांच विदेश घड़ी, दो लाख रुपए नकद चोरी कर ले गए, जिसकी कुल कीमत लगभग दस लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने सोमवार को फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डाॅग स्क्वाड की मदद से मामले में पड़ताल शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात कर्मचारी काॅलोनी स्थित सेवानिवृत प्रोफेसर व्हीके. जैन के के सूने घर में अज्ञात बदमाश मेन गेट को फांदकर दाखिल हुए और निचली मंजिल के दो कमरों में रखा हुआ सामान चोरी कर ले गए। बताया गया है कि सेवानिवृत प्रोफेसर 26 अगस्त को इंदौर ससुराल में पर्यूषण पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। पड़ोसियों की सूचना पर सोमवार शाम को इंदौर से पहुंचे और देखा तो घर में सामान बिखरा मिला।
उन्होंने बताया कि निचली मंजिल के कमरों में रखी अल्मारियों से अज्ञात बदमाश दो लाख रुपए नकद, पांच सोने की चैन, पांच विदेशी घड़ी, चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए, जिनकी अनुमानित कीमत दस लाख रुपए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डाॅग स्कवाड़ और एफएसएल टीम की मदद से पड़ताल शुरु की। थानाप्रभारी राहुल रघुवंशी का कहना है कि काॅलोनी कवर्ड न होते हुए चारों तरफ से रास्ते है साथ ही पाॅस काॅलोनी होने के बावजूद सीसीटीव्ही.केमरे गिनती में लगे है। मामले में फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और एफएसएल टीम की मदद से पड़ताल शुरु की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
