Jharkhand

परिश्रम और अनुशासन ही सफल जीवन का मूलमंत्र : साह

कार्यक्रम में शामिल लोग
कार्यक्रम में शामिल लोग

रामगढ़, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । राधा गोविन्द विश्वविद्यालय रामगढ़ में फ्रेशर-कम-फेयरवेल पार्टी का भव्य आयोजन सोमवार को किया गया।

इस अवसर पर जहां नए विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। वहीं 2025 बैच के छात्रों को विदाई दी गई। विश्वविद्यालय के कुलपति बीएन साह ने छात्रों को परिश्रम और अनुशासन को जीवन का मूलमंत्र बनाने की प्रेरणा दी। सचिव प्रियंका कुमारी ने विद्यार्थियों को गौरवशाली परंपराओं को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। कुलपति प्रो (डॉ) रश्मि ने कहा कि नए विद्यार्थियों का विश्वविद्यालय परिवार में स्वागत है। हम सभी को मिलकर शिक्षा और संस्कार की इस परंपरा को आगे बढ़ाना है।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार,

कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर डॉ विश्वदीपक कुमार और दीपक कुमार मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top