

रामगढ़, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता को कांग्रेस पार्टी की मंच से अपशब्द कहे जाने के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा के नेतृत्व में आक्रोश प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष शीतल सिंह ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिवंगत माता के लिए अपशब्द कहने पर विपक्षी दलों को आड़े हाथ लिया और कहा कि यह माता के लिए नीच मानसिकता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में अपनी हार को तेजस्वी और राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया है और हताशा में अपने मानसिक संतुलन खो दिया है। आक्रोश प्रदर्शन अनुमंडल कार्यालय के समीप से होते हुए बिजुलिया चौक पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया।
सभा को जिला उपाध्यक्ष रंजन फ़ौजी, जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष शीतल सिंह, जिला मंत्री लक्ष्मी देवी और किरण देवी ने भी संबोधित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
