
भागलपुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के पीरपैंती नगर पंचायत क्षेत्र के सुंदरपुर बाजार में सोमवार को नगर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। नगर कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी के नेतृत्व में उल्टा पुल से लेकर स्टेशन चौक तक पूरे इलाके को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
अभियान के दौरान मुख्य सड़क पर फैले अस्थायी और स्थायी दोनों तरह के अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया। कई दुकानों के आगे बढ़े शेड और सड़क तक फैले निर्माण को तोड़ा गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से सड़क पर जगह खाली हुई और लंबे समय से लगने वाला जाम काफी हद तक कम हो गया। नगर कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि आगामी 15 सितंबर को पीरपैंती में एनटीपीसी का उद्घाटन होना है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई केंद्रीय और राज्य मंत्री के आने की संभावना है। ऐसे में सुरक्षा और व्यवस्था को देखते हुए नगर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को तेज किया गया है।
उन्होंने बताया कि सुंदरपुर बाजार के बाद प्रशासन का अगला लक्ष्य शेरमारी चौक से लेकर अस्पताल मोड़ तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त करना है। इस दिशा में तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि सड़क और सार्वजनिक जगहों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभियान के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली आम राहगीरों और वाहन चालकों ने कहा कि अतिक्रमण हटने से सड़क चौड़ी हो गई है और यातायात आसान हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
