


फारबिसगंज/अररिया, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । अररिया लोकसभा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने आज पूर्णिया एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। आगामी 15 सितम्बर 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोरा इस एयरपोर्ट का भव्य उद्घाटन करेंगे।
निरीक्षण के दौरान सांसद ने एयरपोर्ट परिसर की व्यवस्थाओं, यात्री सुविधाओं तथा सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन पूरे कोसी–सीमांचल क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक अवसर होगा, जिससे यहाँ के लोगों को देश के प्रमुख शहरों से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी और क्षेत्र के आर्थिक, शैक्षिक एवं सामाजिक विकास को नई गति मिलेगी।
सांसद प्रदीप सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह एयरपोर्ट सिर्फ पूर्णिया ही नहीं, बल्कि अररिया, किशनगंज, कटिहार और सुपौल सहित पूरे सीमांचल क्षेत्र के लिए विकास का द्वार साबित होगा।”
वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस के पूर्णिया की जगह जोगबनी से शुरू किए जाने को लेकर पत्रकारों को जवाब देते हुए सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि वंदे भारत अब पूर्णिया की जगह नेपाल से सटे जोगबनी से खुलेगी। इसके लिए मैं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं, ट्रेन के नोटिफिकेशन हो जाने बाद किया यह बदलाव अररिया जिला के लिए अत्यंत ही लाभकारी सिद्ध होगा।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय झा, नरपतगंज पूर्व विधायक देवयंती यादव, फारबिसगंज पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, भाजपा नेत्री जय रानी यादव, जिला प्रवक्ता अविनाश सिंह, संजय यादव, जुबैर आलम के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar
