
शिमला, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में घोषणा की है कि प्रदेश सरकार जल्द ही बिजली मित्रों की भर्ती करेगी। सोमवार को शून्यकाल के दौरान यह घोषणा उस समय हुई जब श्री नैना देवी जी से विधायक रणधीर शर्मा ने बिजली बोर्ड में कर्मचारियों की भारी कमी का मुद्दा उठाया।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि चयन आयोग के माध्यम से भर्ती की प्रक्रिया लंबी होती है और समय लेती है। ऐसे में सरकार ने फैसला लिया है कि बिजली मित्रों की भर्ती करके फील्ड में स्टाफ की कमी को तुरंत दूर किया जाएगा। उन्होंने विपक्ष द्वारा दिए गए सुझावों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी विपक्षी विधायकों को इस तरह के सकारात्मक सुझाव देने चाहिए, जिससे प्रदेशवासियों की समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हिमाचल और पंजाब की सीमा पर बसे सभी घरों को बिजली के मीटर दिए जाएंगे, बशर्ते उन्हें पंजाब से एनओसी मिल जाए।
इससे पहले, विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में बिजली बोर्ड में कर्मचारियों की कमी के कारण लोगों को रोजाना परेशान होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय बिजली आपूर्ति बाधित होना समझा जा सकता है, लेकिन उनके क्षेत्र में पूरे सालभर बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं रहती। स्टाफ की कमी इतनी गंभीर है कि बिजली बाधित होने पर उसे ठीक करने वाला भी उपलब्ध नहीं होता। इससे खासकर बच्चों और बुजुर्गों को दिक्कत झेलनी पड़ती है।
उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या के कारण पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। शर्मा ने सरकार से आग्रह किया कि बिजली बोर्ड में तुरंत कर्मचारियों की भर्ती की जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि उनके क्षेत्र के वे कर्मचारी, जो इस समय दूसरे जिलों और क्षेत्रों में कार्यरत हैं और वापस लौटना चाहते हैं, उन्हें नई भर्ती होने तक अपने क्षेत्र में ही तैनात किया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
