Haryana

फरीदाबाद में जेल में बंद कैदी ने दी गोली से उड़ाने की धमकी

फरीदाबाद, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के फरीदाबाद स्थित नीमका जेल में बंदी ललित उर्फ ललति ने हेडवार्डर देवी सिंह की वर्दी फाड़ दी और सहायक अधीक्षक उमेश कुमार को गोली मारने की धमकी दी। पुलिस ने सरकारी ड्यूटी में बाधा, वर्दी फाड़ने और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया।

जेल के हेडवार्डर देवी सिंह ने थाना सदर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास बंदियों को टेलीफोन से कॉल कराकर घर बात कराने वाले बूथ का इंचार्ज आया और उसने बताया कि पलवल जिला के थाना चांदहट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मिल्क गानिकी गांव का रहने वाला जेल में बंद बंदी ललित उर्फ ललति फोन पर बात करने के लिए शोर-शराबा कर रहा है। बूथ इंचार्ज की बात सुनने के बाद उसने बंदी को अपने पास बुला लिया। वह उसे समझा रहा था कि तभी उसने उसकी वर्दी फाड़ दी और धक्का-मुक्की की। मौके पर शोर को सुनकर जेल के सहायक अधीक्षक उमेश कुमार आ गए। तभी गार्द कर्मियों के सामने ललित ने उसे और जेल के सहायक अधीक्षक उमेश कुमार को गोली से उड़ाने की धमकी दी है। थाना सदर पुलिस ने हेडवार्डर की शिकायत पर बंदी ललित उर्फ ललति के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने, सरकारी ड्यूटी के दौरान वर्दी फाड़ने तथा धक्का-मुक्की करने तथा जाने से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी उमेश कुमार का कहना है कि जांच कर रहे हैं। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top