Sports

स्नूकर चैम्पियनशिप : विनायक, प्रतीक, अक्षय और आयुष सेमीफाइनल में

शॉट लगाते विनायक अग्रवाल

प्रयागराज, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । गत विजेता प्रयागराज के विनायक अग्रवाल, शिकोहाबाद के प्रतीक चौधरी, लखनऊ के अक्षय कुमार और आयुष मित्तल ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर राजा राम कुमार भार्गव स्मृति 6 रेड उत्तर प्रदेश राज्य स्नूकर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

हेस्टिंग रोड स्थित बैज बॉल स्नूकर अकादमी में सोमवार को खेले गये मैच में गत विजेता विनायक अग्रवाल ने पुष्पेंद्र के खिलाफ पहला फ्रेम कांटे की टक्कर की बाद 39-32 से जीता। दूसरे फ्रेम में विनायक ने कोई मौका नहीं दिया और 36-8 से जीता। तीसरे फ्रेम में एक बार फिर पुष्पेंद्र ने विनायक का जोरदार मुकाबला किया, लेकिन वह या फ्रेम भी 53-47 से हार गए। इसके बाद विनायक ने अगले दोनों सेट 49-1 और 59-3 से जीतकर मुकाबला को एक तरफ बनाते हुए 5-0 से जीत दर्ज कर ली।

शिकोहाबाद के प्रतीक चौधरी ने अलीगढ़ के अदीब मुस्तफा को 5-2 से हराया। प्रतीक ने पहला और दूसरा फ्रेम 46-14, 74-5 से जीता। तीसरा फ्रेम 38-31 से आदिल के नाम रहा। प्रतीक ने चौथा फ्रेम 41-9 से जीता। पांचवें फ्रेम में फिर आदिल को 58-27 से जीत मिली। इसके बाद अगले दोनों फ्रेम प्रतीक चौधरी ने 48-9 और 65-32 से जीतकर मुकाबले को अपने नाम किया।

लखनऊ के अक्षय कुमार ने प्रयागराज के आमिर रईस को 5-3 से हराया। अक्षय ने पहला और दूसरा फ्रेम 57-29 एवं 39-14 से जीता। तीसरे फ्रेम में आमिर को 36-16 से जीत मिली। चौथा फ्रेम अक्षय ने फिर 44-18 से जीतकर तीन एक की बढ़त ले ली। आमिर ने पांचवा और छठा फ्रेम 42-11, 47-1 से जीता। अक्षय ने सातवां और आठवां फ्रेम 45-1, 43-29 से जीतकर मुकाबले को 5-2 से अपने नाम किया।

लखनऊ के आयुष मित्तल ने रामपुर के अनसब खान को 5-1 से हराया। अनसब ने पहला फ्रेम 36-18 से जीता। आयुष ने अगले पांच फ्रेम 55-15, 40-20, 32-28, 29-21, 52-6 से अपने नाम किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top