सोनीपत, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत पुलिस ने जान से मारने की नीयत से घर पर फायरिंग करने
की घटना में संलिप्त पांच हजार रुपये के इनामी व अति वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया
है। सोमवार को न्यायालय में पेश कर आरोपी चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
गोहाना थाना क्षेत्र के गांव बुसाना निवासी नरेश ने शिकायत
दी थी कि उसकी पत्नी पर तीन बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर आकर हमला किया। आरोपियों ने घर
के बाहर दो फायर किए और सुतली बम फेंका। शोर मचाने पर बदमाश भाग निकले। इस मामले में
गोहाना थाना पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की थी।
जांच के दौरान पुलिस ने पहले ही चार आरोपी अजय उर्फ अज्जू,
दीपक उर्फ गोली, रविन्द्र उर्फ सरकारी और कृष्ण उर्फ गाठा को गिरफ्तार कर लिया था।
फरार आरोपी की तलाश में जुटी क्राइम यूनिट गोहाना की टीम ने सहायक उप निरीक्षक अजय
की अगुवाई में हिसार जिले के गांव सीसवाल निवासी सुन्दर को दबोचा। आरोपी पर पाँच हजार
रुपये का इनाम घोषित था।
गिरफ्तार आरोपी सुन्दर के खिलाफ कई अन्य गंभीर मामले भी दर्ज
हैं। इनमें हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट, डकैती और अवैध हथियार रखने जैसे अपराध
शामिल हैं। राजस्थान, हिसार, रोहतक, झज्जर और सिरसा जिलों में उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं
में मुकदमे चल रहे हैं। पुलिस प्रवक्ता रविंद्र सिंह के अनुसार आरोपी का आपराधिक इतिहास
लंबा है और वह लगातार फरार चल रहा था। अब पुलिस रिमांड पर पूछताछ कर उससे अन्य वारदातों
का खुलासा करने की तैयारी कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
