Uttrakhand

परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट

परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव सोमवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.)  शिष्टाचार भेंट करते।

देहरादून, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कारगिल युद्ध के वीर, परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव का हार्दिक स्वागत करते हुए उनके अद्वितीय शौर्य, पराक्रम और अदम्य साहस की सराहना की। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में टाइगर हिल की शौर्यपूर्ण लड़ाई में कैप्टन यादव ने असाधारण बहादुरी दिखाकर राष्ट्र को गौरवान्वित किया। उनकी शौर्य गाथा आने वाली पीढ़ियों को सदैव देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और साहस का संदेश देती रहेंगी।

राज्यपाल ने कहा कि परमवीर चक्र विजेता हमारे लिए जीवंत प्रेरणा हैं। उनके जीवन की गाथाएं राष्ट्र निर्माण की राह दिखाती हैं और युवाओं को समर्पण, त्याग और वीरता का आदर्श प्रस्तुत करती हैं। उन्होंने कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव जैसे वीर सपूतों को राष्ट्र की अमूल्य धरोहर बताया और कहा कि उनका योगदान सदैव अमर रहेगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top