
जींद, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला कारागार में लड़ाई झगड़े में बंद बंदी से सर्च अभियान के दौरान मोबाइल फोन बरामद हुआ है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर बंदी के खिलाफ परिजनर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
रविवार को जेल उपाधीक्षक विक्रम सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव गुलकनी निवासी सुमित लड़ाई झगड़े के मामले में जेल में बंद है। उन्हें सूचना मिली थी कि बंदी सुमित के पास मोबाइल फोन है। जिसके आधार पर सुमित की बैरक में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से डबल सिम का मोबाइल फोन बरामद हुआ। जिसमें एक सिम डली हुई थी। जिसे जेल वार्डनों ने कब्जे में ले लिया।
जेल में मोबाइल कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर बंदी सुमित के खिलाफ परिजनर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी नरेंद्र ने बताया कि बंदी के पास से जेल में मोबाइल बरामद होने की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
