Haryana

जींद : अच्छी आदतें अपनाने वाले बच्चों को मिलेगा बेस्ट किड्स अवार्ड

पहचान पत्र और प्रमाण पत्र दिखाते बच्चे।

जींद, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । बच्चों में संस्कार, अनुशासन और समाज व परिवार के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था वन अर्थ वन फैमिली ने एक अनोखी मुहिम की शुरुआत की है। संस्था का मकसद है कि बच्चे अच्छी आदतें अपनाएं जैसे रोज सुबह जल्दी उठना, अपने बिस्तर स्वयं तह करना, अपने बर्तन स्वयं धोना, रात को सोने से पहले ब्रश करना, फास्ट फूड कम करना और स्वयं आत्म नियंत्रण रखना। किसी के घर जाने पर बाहर चप्पल उतारना, घर को मंदिर मानना। घर का बचा हुआ कपड़ा जरूरतमंदों तक पहुंचाना। झूठ न बोलनाए भोजन व्यर्थ न छोडऩा, महापुरुषों की किताबें पढऩा तथा घर व परिवार के कार्यों में सहयोग करना।

संस्था ने घोषणा की है कि जो भी बच्चे इन आदतों को अपनाएंगे उन्हें बेस्ट किड्स अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उन्हें एक सत्कार कार्ड भी प्रदान किया जाएगा। इस कार्ड के जरिये बच्चों को शहर की चुनिंदा दुकानों पर खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत से 30 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। यह कार्ड एक वर्ष तक वैध रहेगा। सोमवार को संस्था के अध्यक्ष अश्वनी जिज्ञासु ने बताया कि शहर के कई प्रतिष्ठित दुकानदार इस मुहिम से जुड़े हैं और उन्होंने समाजहित में सहयोग देने की सहमति जताई है। उनका कहना है कि अच्छे संस्कारों वाले बच्चे ही समाज का भविष्य हैं। ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित करना सभी की जिम्मेदारी है। संस्था का विश्वास है कि यह पहल बच्चों को सकारात्मक दिशा देने के साथ-साथ पूरे समाज में भी एक प्रेरणादायक संदेश फैलाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top