
सिरसा, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । घग्गर नदी के जलस्तर व तटबंधों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से निगरानी कर रहा है। सिंचाई विभाग की 24 टीमें घग्गर नदी की दिन रात निगरानी रखते हुए सतर्कता बरत रही है। जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी लगातार घग्गर का निरीक्षण कर स्थिति पर नजऱ बनाए हुए हैं। सोमवार को सरदूलगढ़ के पास 23 हजार 800 क्यूसिक पानी वहीं ओटू डाउन स्ट्रीम में 17 हजार 500 क्यूसिक पानी चल रहा है। इसके अलावा टीमें घग्गर से जुड़ी ड्रैन व चैनल पर भी नजर बनाए हुए हैं।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने सोमवार को घग्गर के तटबंधों गांव मत्तड़, मुसाहिबवाला आदि का निरीक्षण किया। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने इस दौरान तटबंधों को और मजबूत किए जाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने घग्गर में जलस्तर को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि घग्गर के जलस्तर व तटबंधों की सुरक्षा संबंधी 24 घंटे निगरानी रखी जाए और सभी आवश्यक पुख्ता प्रबंध किए जाएं। उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों से भी टीमें लगातार संपर्क बनाए रखें। सिंचाई विभाग के अलावा उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और कहीं कोई कार्य में ढिलाई न बरतें।
उन्होंने कहा कि घग्गर नदी के जलस्तर व तटबंधों को लेकर प्रशासन बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। सिंचाई विभाग की 24 टीमें भी लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं। मिट्टी के कट्टे भरवा कर आवश्यकता अनुसार तटबंधों को और अधिक मजबूत किया जा रहा है। जेसीबी, पोकलेन, ट्रैक्टर-ट्राली की सहायता से तटबंधों को मजबूत बनाया जा रहा है। ग्रामीण भी इस कार्य में पूरा सहयोग कर रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि स्थिति सामान्य है, कहीं किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
