


हरदोई,01 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में इंडी गठबंधन (कांग्रेस) द्वारा राजनीतिक मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता को मंच से अभद्र अत्यंत आपत्तिजनक अपशब्द कह गए हैं । इसके विरोध में साेमवार काे अलका गुप्ता जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा हरदोई के नेतृत्व में सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं द्वारा जिंद पीर चौराहे से होते हुए कांग्रेस मुख्यालय पर जाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए विरोध दर्ज कराया I अलका गुप्ता के नेतृत्व में मां का अपमान कांग्रेस की पहचान , मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान , मां के सम्मान में भाजपा महिला मोर्चा हरदोई मैदान में , कांग्रेस पार्टी शर्म करो शर्म करो के जोरदार नारों से वातावरण गुंजायमान हो रहा था I
इस अवसर पर अलका गुप्ता ने कहा यह यशस्वी प्रधानमंत्री की पूजनीय माता का अपमान नहीं है ,यह अपमान समस्त मातृशक्तियों का अपमान है ,हम सबका अपमान है इस तरह का अपमान हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे इसलिए माँ के सम्मान में भाजपा महिला मोर्चा हरदोई ने मैदान में आकर अत्यंत आपत्तिजनक शब्दों के विरोध में कड़ा विरोध प्रदर्शन करते हुए यह संदेश दिया कि भविष्य में कोई भी इसकी पुनरावृत्ति न कर सके ।
विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रेमावती अध्यक्ष जिला पंचायत , अनुपमा सिंह, जयदेवी राजपूत, राम नंदिनी वर्मा,श्वेता अग्निहोत्री, चंद्रप्रभा ,मधुबाला गुप्ता ,सुमन सिंह, कविता टंडन, पदमा गुप्ता , सीमा मिश्रा,लक्ष्मी राजपूत, किरण सिंघल ,मंजू सिंह ,रीना सिंह, रीना गुप्ता, शशि गुप्ता,अनीता गुप्ता , कुमुदिनी देवी, मिलन वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता बहनें उपस्थिति रहीं।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
