नैनीताल, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल स्थित एसएस स्नूकर क्लब में गत 10 अगस्त से आरंभ हुई द्वितीय स्नूकर चौंपियनशिप का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला गया। नैनीताल, भीमताल और भवाली क्षेत्र के 32 उत्कृष्ट खिलाड़ियों की जंग के बाद खेले गये फाइनल मुकाबले में फैज सिद्दीकी ने लोकेश साह को 5-1 से हराकर प्रतियोगिता को अपने नाम किया।
भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष एवं समाजसेवी कविता गंगोला ने बतौर मुख्य अतिथि और भाजपा नेता विक्रम रावत ने संयुक्त रुप से विजेता को 21 हजार रुपये और उपविजेता लोकेश साह को 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की।
इस अवसर पर आयोजन समिति के सनी साह, गोविंद, सूरज टम्टा और रोशन लाल, सुमित राणा, किशन सिंह, करण सिंह बिष्ट रवि, मोहित जोशी, विनीत साह, पीयूष जोशी, विमल बृजवासी, गोकुल, अनस, भानु, मोनू, समीर और रोनी भारती सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
