
भोपाल, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । रतलाम में कांग्रेस की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली में शामिल होने पहुंचे मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले पर रविवार को धाकड़ समाज के कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हालांकि, इस घटना में पटवारी को कोई चोट नहीं आई। कांग्रेस ने इस घटना की निंदा करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। साेमवार काे कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस महानिदेश से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन साैंपा और जीतू पटवारी के लिए सुरक्षा की मांग की।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल मीडिया प्रभारी मुकेश नायक के नेतृत्व में प्रदेश पुलिस महानिदेशक से भेंट कर ज्ञापन सौंपा और पटवारी की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की माँग की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा प्रायोजित हमलों का सिलसिला यह दर्शाता है कि सत्ताधारी दल लोकतांत्रिक विरोध की आवाज़ से भयभीत है और विपक्ष के शीर्ष नेताओं की आवाज़ को दबाने के लिए हिंसा का सहारा ले रहा है। उन्हाेंने कहा कि को रतलाम में आयोजित “वोट चोर–गद्दी छोड़” रैली के दौरान भाजपा समर्थित असामाजिक तत्वों द्वारा की गई पत्थरबाज़ी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर जानलेवा हमले की स्पष्ट मंशा को दर्शाती है। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से उच्च स्तर पर नहीं बढ़ाया गया तो इसका दायित्व प्रदेश सरकार और प्रशासन का होगा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कहना है कि जीतू पटवारी पर हो रहे हमले राजनीतिक साज़िश का हिस्सा हैं। विपक्ष के शीर्ष नेताओं को सुरक्षा न देना लोकतंत्र की भावना के विपरीत है। कांग्रेस पार्टी इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने यह भी स्पष्ट किया कि श्री पटवारी की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की ढिलाई प्रदेश की राजनीति और प्रशासन दोनों के लिए गंभीर परिणाम ला सकती है। ज्ञापन सौंपने वालाें में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा, शहर जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेन, ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनोखी मानसिंह पटेल समेत कई कार्यकर्ता माैजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
