Uttar Pradesh

शारदीय नवरात्र को लेकर विंध्याचल में तैयारियां शुरू

विंध्याचल में स्थलीय निरीक्षण करते नगर पालिका परिषद के ईओ जी. लाल।

मीरजापुर, 1 सितम्बर (Udaipur Kiran) । शारदीय नवरात्र महोत्सव के पूर्व श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद के ईओ जी. लाल ने सोमवार को विंध्याचल पहुंचकर साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।

अधिशासी अधिकारी (ईओ) ने विंध्याचल के सदर बाजार, नई वीआईपी, पुरानी वीआईपी, मंदिर परिसर और पक्का घाट सहित कई स्थानों का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नालियों के ढक्कन हटवाकर सफाई कराई और कर्मचारियों को मंदिर परिसर के आसपास विशेष साफ-सफाई रखने तथा कूड़ा उठान शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्र में लाखों की संख्या में दर्शनार्थी मां विंध्यवासिनी के दर्शन हेतु आएंगे। इसे देखते हुए पूर्व से ही तैयारियां की जा रही हैं। सफाई निरीक्षकों, नायकों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि मेला शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top