Jammu & Kashmir

मौसम विभाग ने आज रात से जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बारिश का लगाया अनुमान

श्रीनगर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग ने 1 सितंबर की देर रात से जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है। अधिकारियों के अनुसार इस बारिश से कई संवेदनशील स्थानों पर बादल फटने, अचानक बाढ़ आने, भूस्खलन, और पत्थर गिरने जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।

मौसम विभाग ने अपनी ताज़ा सलाह में जम्मू-कश्मीर के कुछ स्थानों पर आज दोपहर बाद हल्की बारिश और तेज़ बौछारों का अनुमान लगाया है। इसमें कहा गया है कि 2 सितंबर की देर रात और सुबह जम्मू संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश पड़ सकती हैं।

अधिकारियों ने सलाह में कहा कि 2-3 सितंबर से आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ एक-दो बार बारिश हो सकती है। कठुआ, जम्मू, उधमपुर और रियासी में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। डोडा, सांबा, राजौरी, पुंछ, रामबन, किश्तवाड़, अनंतनाग और कुलगाम में 2 सितंबर की देर रात और 3 सितंबर की सुबह से देर दोपहर तक मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

उन्होंने बताया कि इस बीच कई संवेदनशील स्थानों पर बादल फटने, अचानक बाढ़ आने, भूस्खलन, भूस्खलन और पत्थर गिरने की संभावना है। अधिकारियों ने नदियों में जल स्तर बढ़ने का भी अनुमान लगाया है और आम जनता को जल निकायों, नालों, नदी तटबंधों और ढीली संरचनाओं आदि से दूर रहने की सलाह दी है।

अधिकारियों ने बताया कि 4 से 7 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top