डेहरी आन सोन, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार में रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के बरडीहां सिकडडी एसएच-81 पर मेदनीपुर तांतो टोला पेट्रोल टंकी के समीप दो बाइक की आमने सामने की भीषण टक्कर में तीन की मौत हो गई, जबकिं एक गंभीर रूप से जख्मी है। जख्मी का इलाज बिक्रमगंज के करुणा अस्पताल में हो रहा है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार को देर शाम पहरमा की ओर से एक बाइक से दो लोग नासरीगंज की ओर आ रहे थे, जबकि दूसरी ओर मेदिनीपुर से एक बाइक जिस पर दो लोग थे, वे आ रहे थे। दोनों के बीच मेदनीपुर तांतो टोला पेट्रोल पंप के समीप आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोर से हुई कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में कछवां थाना क्षेत्र के पहरमा निवासी वैधानाथ राम के 16 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालंकि सूचना पाकर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों व देव पंचायत के मुखिया सुचित्रा सिंह के पति व सामाजिक कार्यकर्ता अजय सिंह सहयोग घायलों को नासरीगंज रेफरल अस्पताल ले गई जहां चिकित्सक ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया। जबकिं अन्य को रेफर कर दिया।
घायलों की स्थिति गंभीर देख सभी घायलों को करुणा अस्पताल में लाया गया। अस्पताल पहुंचने तक एक और घायल काराकाट प्रखंड के मोथा निवासी स्व राम बच्चन कहार उर्फ धुमन के 30 वर्षिय पुत्र रौशन कुमार उर्फ छोटन की मौत हो गई। जबकि इसी गांव के निवासी अवधेश पासी का 22 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार को इलाज के लिए बनारस ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। वहीं कछवां थाना क्षेत्र के पहरमा गांव निवासी बलिराम राम का 20 वर्षीय पुत्र पवन कुमार का बिक्रमगंज के करुणा अस्पताल में इलाज हो रहा है।
सहायक पुलिस अधीक्षक व बिक्रमगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संकेत कुमार ने सोमवार को बताया कि इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकिं एक घायल का इलाज अभी हो रहा है। नासरीगंज के थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि दो शवों का पोस्टमार्टम सासाराम भेजकर कराया गया, जबकिं एक जिसकी मौत बीएचयू में इलाज के दौरान हुई, उनका पोस्टमार्टम वहीं हो रहा है। घटनास्थल से क्षतिग्रस्त दोनों बाइक पुलिस अभिरक्षा में है।
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा
