
-नई जल निकासी प्रणालियां बनाने का निर्देश
नारनाैल, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । नारनौल शहर में मानसून के दौरान होने वाले जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए जिला नगर आयुक्त रणवीर सिंह ने सोमवार को नारनौल शहर का दौरा किया। इस दौरान नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी भी मौजूद रहीं। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत जल निकासी व्यवस्था सुधारने और ऐसी योजनाएं बनाने का निर्देश दिया ताकि भविष्य में यह समस्या दोबारा न हो। डीएमसी ने जन स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों को सभी नालों और सीवरेज लाइनों की समय पर सफाई सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने जरूरत पड़ने पर नई जल निकासी प्रणालियां बनाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी आपस में मिलकर काम करें ताकि शहर की जल निकासी व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। उन्होंने नागरिकों से ‘मेरा शहर, मेरी जिम्मेदारी’ की थीम पर सहयोग करने की अपील भी की। जिला नगर आयुक्त ने जनता को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा और उनका जल्द समाधान किया जाएगा। इस पहल से नारनौल शहर को जलभराव की समस्या से मुक्त करने में काफी मदद मिलने की उम्मीद है। इस दौरान उनके साथ जन स्वास्थ्य विभाग के एसई, एक्सईएन नगर परिषद मोनिका शर्मा, जेई पवन, जेई विकास और जेई कृष्ण सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
