
सोनीपत, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत विकास परिषद्, गन्नौर शाखा द्वारा सोमवार को जैन गर्ल्स
कॉलेज प्रांगण में शाखा स्तर की राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन साेमवार को
किया गया। प्रतियोगिता में 8 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हिंदी और संस्कृत गीत
श्रेणियों के अंकों के आधार पर परिणाम घोषित किए गए।
प्रतियोगिता में यूनिक पब्लिक स्कूल, पुगथला ने प्रथम स्थान
प्राप्त कर प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। जे एमयूनिक
स्कूल द्वितीय तथा नवज्योति शिक्षा सदन, भांवर खुबडू तृतीय स्थान पर रहे। प्रयास इंटरनेशनल
स्कूल, चाइल्ड केयर पब्लिक स्कूल, ज्ञानदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल और गायत्री विद्यापीठ
को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में कुल 62 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का
प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडली में आभा गर्ग और शशि शर्मा शामिल रहीं। विद्यालयों से
आए अध्यापकगण एवं अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन को और गरिमामय बनाया।
इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष योगेश कौशिक, अध्यक्ष संदीप
सिंघल, सचिव विकास भगवती, कोषाध्यक्ष निशा कौशिक, महिला संयोजिका भावना जग्या तथा कार्यक्रम
संयोजक इंदु त्यागी, स्वाति चौहान, नरेंदर पतंजलि और पर्यावरण संयोजक डॉ. मनोज कुमार
उपस्थित रहे। भारत विकास परिषद् ने प्रतियोगिता की सफलता का श्रेय प्रतिभागियों, विद्यालयों,
निर्णायकों और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका को दिया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
