
पानीपत, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत की भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर की जिला इकाई ने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पहल की है। चौधरी छोटू राम किसान भवन इसराना में सोमवार को रणवीर सिंह चमराड़ा व रोहतास राठी की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में रणवीर सिंह ने कहा कि पंजाब में आई बाढ़ से लगभग पूरा राज्य प्रभावित है। इस स्थिति में हरियाणा के किसानों को अपने पंजाबी भाइयों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। संगठन के प्रदेश प्रवक्ता मनोज जागलान ने बताया कि वे गांव-गांव में ट्रैक्टर-ट्राली से जाकर राहत सामग्री इकट्ठा करेंगे। सभी सामान को स्थानीय गुरुद्वारों में जमा कराया जाएगा। फिर वहां से पंजाब ले जाकर बाढ़ पीड़ित जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा। किसान भवन इसराना के प्रधान देवेंद्र जागलान और जिला प्रधान शमशेर पूनिया बैठक में एकत्रित डेढ़ लाख रुपए की राशि को राहत कोष में जमा करवाएंगे। बैठक में दिलबाग सिंह बिझोल, राजेंद्र जागलान, बिजेंद्र गाल्याण आट्टा, सुरेंद्र शर्मा मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
