
– कक्षा 6 से रोजगारपरक शिक्षा देगा , 12वीं तक कौशलयुक्त विद्यार्थी तैयार करेगा
मीरजापुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । लोहिया तालाब स्थित डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल में रविवार शाम भारतीय शिक्षा बोर्ड (बीएसबी) की बैठक का शुभारंभ जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार और बोर्ड के चेयरमैन, पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ. एनपी सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर विंध्याचल मंडल के तीनों जिलों के विद्यालयों के प्रबंधक मौजूद रहे।
चेयरमैन डॉ. एनपी सिंह ने बताया कि भारतीय शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई के समकक्ष एक पूर्ण वैधानिक राष्ट्रीय बोर्ड है, जिसे भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह बोर्ड राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को आत्मसात करते हुए एनसीएफ के अनुसार कार्य कर रहा है। इसमें आधुनिक शिक्षा के साथ भारतीय ज्ञान परंपरा का समावेश होगा।
उन्होंने कहा कि बोर्ड 10+2 तक की मान्यता देगा, इसके प्रमाण पत्र सीबीएसई के समकक्ष होंगे। कक्षा 6 से ही रोजगारपरक शिक्षा दी जाएगी ताकि 12वीं उत्तीर्ण करने तक विद्यार्थी किसी न किसी कौशल से युक्त हो। उन्होंने यह भी बताया कि इस शिक्षा व्यवस्था से विद्यार्थी जेईई, नीट सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में दक्षता हासिल कर सकेंगे और नैतिकता के साथ विश्व स्तर पर नेतृत्व की क्षमता विकसित करेंगे।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए भारत को अपनी ज्ञान परंपरा पर आधारित आधुनिक शिक्षा से जुड़ने की आवश्यकता है। यही देश को सभी क्षेत्रों में नेतृत्व दिलाने और समग्र विकास की दिशा में आगे बढ़ाने में सहायक होगा।
इस अवसर पर डीआईओएस माया राम और बीएसए अनिल वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बृजमोहन ने किया। अतिथियों का स्वागत अमरदीप सिंह, योगी ज्वाला सिंह और अश्विनी कुमार पांडेय ने माँ विंध्यवासिनी की चुनरी भेंट कर किया। कार्यक्रम में राजन वैदिक, अनिल मौर्य, विशाल चौरसिया, दुर्गा दत्त चतुर्वेदी, विनीत कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
