Uttrakhand

औचक निरीक्षण में मेडिकल स्टोर संचालक फरार, लाइसेंस रद्द

मेडिकल स्टरों का निरीक्षण करते सचिव भवदीप रावते

चंपावत, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । औषधि नियंत्रण विभाग, जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भवदीप रावते के नेतृत्व में बाराकोट एवं चौमेल क्षेत्र के मेडिकल प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण की भनक लगते ही बाराकोट क्षेत्र के सभी मेडिकल स्टोर स्वामी दुकानें बंद कर फरार हो गए। इस पर सचिव महोदय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में सभी मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निलंबित करने की कार्यवाही की गई।

टीम ने चौमेल क्षेत्र स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का भी निरीक्षण किया, जहाँ औषधियों के उचित भंडारण की समीक्षा की गई। साथ ही केंद्र संचालक को एक्सपायर्ड दवाओं को अलग रखने एवं नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

सचिव,भवदीप रावते ने बताया कि जिले में मेडिकल स्टोरों का सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा और नियम विरुद्ध पाई जाने वाली किसी भी गतिविधि पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण टीम में पीएलवी शीला तड़ागी, औषधि निरीक्षक हर्षिता, जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top