Delhi

हत्या के प्रयास के मामले में वांछित अपराधी को पुडुचेरी से दबोचा

हत्या के प्रयास में गिरफ्तार आरोपित की फोटो

नई दिल्ली, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य जिले की राजेन्द्र नगर थाना पुलिस और स्पेशल स्टाफ की संयुक्त टीम ने हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित अपराधी को पुडुचेरी से गिरफ्तार किया है। आरोपित पर दिल्ली, बेंगलुरु और पुडुचेरी में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया था। पुलिस ने आरोपित को होटल से दबोच लिया और उसके पास से पिस्टल जैसी दिखने वाली एयर गन भी बरामद की है। पकड़े गए आरोपित की पहचान कीर्ति नगर निवासी राहुल उर्फ पंकज चौधरी (38) के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि वह 12वीं पास है और ऑनलाइन फिटनेस ट्रेनर काम काम करता है।

मध्य जिले के डीसीपी निधिन वालसन के अनुसार, 13 अगस्त को राजेन्द्र नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। शिकायतकर्ता, जो जिम संचालक हैं, ने आरोप लगाया था कि 5 अगस्त को जिम में आने वाले विकाश सोलंकी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद 11 अगस्त को विकाश सोलंकी अपने साथियों—विक्रम, सरोज, पंकज, राहुल चौधरी, संजय चौधरी आदि के साथ जिम में घुस आया। सभी हथियारों से लैस थे और शिकायतकर्ता पर हमला कर दिया। साथ ही सबूत मिटाने के लिए जिम का डीवीआर भी ले गए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक टीम का गठन किया। तकनीकी निगरानी, खुफिया जानकारी और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपित की लोकेशन का पता लगाया। जांच में सामने आया कि आरोपित पहले बेंगलुरु भागा और फिर पुडुचेरी में छिप गया। इस बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुडुचेरी के होटल विला कैवी, सेंट मार्टिन में दबिश दी और आरोपित को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपित ने अपना अपराध कबूल किया और बताया कि वह जिम हमले का मुख्य आरोपित है। उसने डर और दहशत फैलाने के लिए सदर बाजार से पिस्टल जैसी दिखने वाली एयर गन खरीदी थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हथियार बरामद कर लिया। जांच में पता चला है कि आरोपित इससे पहले भी कई संगीन मामलों में शामिल रहा है। जिनमें हत्या, हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। उसके खिलाफ पटेल नगर और रंजीत नगर थानों में 2006 से 2022 के बीच पांच मामले दर्ज हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top