जम्मू,, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तरी रेलवे ने दैनिक यात्रियों और मज़दूरों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जम्मू से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच शटल सेवा शुरू करने की घोषणा की है। यह विशेष सुविधा 1 सितंबर 2025 से 15 सितंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस अवधि में शटल ट्रेनें निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलाई जाएँगी ताकि यात्रियों और मज़दूर वर्ग को आवागमन में किसी तरह की कठिनाई न हो। रेलवे का कहना है कि यह अस्थायी व्यवस्था है और यात्रियों की संख्या तथा आवश्यकताओं को देखते हुए आगे भी इस सेवा को बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है।
इस शटल सेवा से जम्मू से कटरा आने-जाने वाले श्रद्धालुओं और कामकाजी लोगों को सीधी राहत मिलेगी। खासतौर पर माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आने वाले यात्रियों के लिए यह सेवा बेहद उपयोगी साबित होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
