Uttrakhand

एजेंसी के नाम पर लाखों रुपये ठगे

हरिद्वार, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । ठंडे पेय की एजेंसी देने के बहाने साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से दो लाख ठग लिए।

कलियर थाना क्षेत्र के महमूदपुर निवासी मोहम्मद दानिश पुत्र इमरान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने कैम्पा कोला कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए गूगल पर सर्च कर ऑनलाइन आवेदन किया था। आवेदन करने के बाद उसके मोबाइल फोन नंबर पर एक कॉल आई।

कॉल कर रहे व्यक्ति ने खुद को कंपनी का हैड बताकर डिस्ट्रीब्यूटरशिप के फार्म समेत अन्य जरूरी दस्तावेजों के बारे में बताया और नेट बैंकिंग के जरिए 2 लाख 4 हजार 511 रुपए खाते में ट्रांसफर करा लिए। लेकिन डिस्ट्रीब्यूटरशिप नहीं दी। बाद में नंबर भी बंद हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top