West Bengal

कृष्णनगर छात्रा हत्याकांड में मुख्य आरोपित देशराज सिंह यूपी से गिरफ्तार

देशराज गिरफ्तार

कोलकाता, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । कृष्णनगर की छात्रा हत्याकांड मामले में एक सप्ताह बाद पुलिस ने मुख्य आरोपित देशराज सिंह को सोमवार तड़के उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जा रहा है। मंगलवार को आरोपित को रानाघाट अदालत में पेश किया जा सकता है। राज्य पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।

पिछले सोमवार काे हुई इस वारदात में आरोप है कि प्रेम संबंध टूटने से नाराज देशराज ने प्रेमिका के घर में घुसकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। घटना के बाद से ही वह फरार हो गया था। जांच में जुटी पुलिस की टीमों ने उत्तरप्रदेश में कई ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया।

इससे पहले रविवार को आरोपित के मामा कुलदीप सिंह को गुजरात के जामनगर से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में कुलदीप ने स्वीकार किया कि उसने भांजे को सुरक्षित ठिकाना दिलाने में मदद की थी। इसी सुराग के आधार पर पुलिस को देशराज का ठिकाना मिला। आरोपित नेपाल भागने की फिराक में था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।

कृष्णनगर पुलिस जिले के एसपी अमरनाथ ने प्रेसवार्ता में बताया कि, भारत-नेपाल सीमा की ओर जाते समय देशराज को पकड़ा गया। पकड़े गए मामा से मिली जानकारी बेहद अहम साबित हुई। हमारी टीम ने बेहतरीन काम किया। पीड़िता का परिवार मानसिक आघात में होने के बावजूद पुलिस की पूरी मदद करता रहा। हमें शुरुआती कुछ घंटों में ही अहम सुराग मिल गए थे और उसी आधार पर यह कार्रवाई संभव हो पाई। —————–

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top