

भाेपाल, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । इस्कान के संस्थापक स्वामी प्रभुपाद की आज (साेमवार काे) जयंती है। इसके साथ ही जैन तपस्वी, संत, दार्शनिक तरुण सागर की भी आज ही के दिन सोमवार को पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने दाेनाें महान संतों काे याद करते हुए विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए स्वामी प्रभुपाद काे जयंती पर नमन करते हुए लिखा भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन भक्तों के वैश्विक संघ @iskcon के संस्थापकाचार्य, श्रद्धेय अभयचरणारविंद भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। श्रद्धा, भक्ति एवं ज्ञान के पवित्र ध्येय से स्थापित संघ लोकल्याण के लक्ष्य को प्राप्त करे, मेरी शुभकामनाएं हैं।
एक अन्य संदेश के माध्यम से मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने तरुण सागर महाराज काे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा संत शिरोमणि, परम श्रद्धेय, मुनिश्री तरुण सागर जी महाराज की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। जीवन को सार्थक, सृजनात्मक और सकारात्मक दिशा देने वाले आपके प्रवचन सत्य का बोध कराते हैं। मानव कल्याण के लिए आपके संदेशों को हम प्रति क्षण आत्मसात करेंगे।
———–
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
