नई दिल्ली, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर-पश्चिम जिले के वजीरपुर क्षेत्र में 29 अगस्त की शाम लापता हुए दो नाबालिग बच्चों, वैभव (11) और यश (12) के शव रविवार को जे.जे. कॉलोनी के पास एक नहर से बरामद किए गए। दोनों बच्चे जे.जे. कॉलोनी, वजीरपुर के निवासी थे और छठी कक्षा के छात्र थे। पुलिस आशंका जाहिर कर रही है कि बच्चे नहाने के लिए नहर में उतरे और गहरे पानी में डूब गए। मामले की जांच जारी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 30 अगस्त को भारत नगर थाने में दो बच्चों के लापता होने की सूचना एक पीसीआर कॉल के जरिए मिली। कॉल में बताया गया कि ए-17, जे.जे. कॉलोनी, वजीरपुर निवासी वैभव और एन-17बी/409, जे.जे. कॉलोनी निवासी यश दोनों दोस्त थे और 29 अगस्त की शाम 6 बजे से लापता है। वैभव की मां शांति देवी (50) के बयान के आधार पर थाना भारत नगर में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इस दौरान सूचना मिली कि जे.जे. कॉलोनी के पास नहर में दो शव तैरते दिखे है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। परिवार वालों ने शवों की पहचान वैभव और यश के रूप में की।
क्राइम और फॉरेंसिक टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। नहर के किनारे दोनों बच्चों के कपड़े और जूते व्यवस्थित तरीके से रखे मिले। जिससे आशंका जाहिर की जा रही कि वे तैरने या नहाने के लिए नहर में उतरे होंगे। नहर का पानी उस स्थान पर 15-20 फीट गहरा है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि आगे की जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के सटीक कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस
पूरे मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
