नई दिल्ली, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिची जिले के भारत नगर इलाके में सरकारी शराब की दुकान पर चार बदमाशों ने सेल्समैन पर चाकू और हॉकी स्टिक से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सेल्समैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
उत्तर पश्चिची जिले के डीसीपी भीष्म सिंह के अनुसार घटना रविवार देर शाम निमड़ी कॉलोनी कॉम्प्लेक्स स्थित सी-8 सरकारी शराब की दुकान पर हुई। घायल सेल्समैन की पहचान ग्यानपाल सिंह (52) के रूप में हुई है, जो दुकान पर सेल्समैन के रूप में काम करता है। पुलिस के मुताबिक चार हमलावरों ने अचानक दुकान में घुसकर उस पर चाकुओं और हॉकी स्टिक से हमला बोल दिया। डीसीपी के अनुसार दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हो गई है, जिसमें हमलावरों को ग्यानपाल पर वार करते देखा जा सकता है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश का मामला सामने आ रहा है। फिलहाल पीड़ित बयान देने की हालत में नहीं है। वहीं, दुकान प्रबंधक समेत कई चश्मदीदों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
डीसीपी के अनुसार भारत नगर थाना पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
