विशाखापट्टनम, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रो कबड्डी लीग (सीजन 12) के रोमांचक मुकाबले में बंगाल वारियर्स ने मौजूदा चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स को पूरी तरह दबाव में रखते हुए 54-44 से मात दी। टीम की जीत के हीरो रहे देवांक दलाल (21 अंक) और डेब्यू मैच खेल रहे मनप्रीत (13 अंक), जिन्होंने रेडिंग में कमाल करते हुए हरियाणा के डिफेंस की कमर तोड़ दी।
नीलामी में 2 करोड़ रुपये से अधिक कीमत में बिके देवांक ने शानदार प्रदर्शन कर दिखा दिया कि क्यों उन पर इतनी बड़ी बोली लगी थी। दूसरी ओर, हरियाणा के लिए शिवम पटारे (17 अंक) और विनय तेवतिया (13 अंक) ने पूरी कोशिश की, लेकिन टीम का डिफेंस पूरी तरह फ्लॉप रहा।
शुरुआत में मुकाबला कड़ा रहा, लेकिन 10वें मिनट के बाद बंगाल ने लगातार सुपर रेड और आलआउट से बढ़त बनानी शुरू कर दी। हाफ टाइम तक हरियाणा ने वापसी कर स्कोर बराबर किया था, लेकिन दूसरे हाफ में देवांक और मनप्रीत की जोड़ी ने पूरी तरह मैच का रुख बंगाल के पक्ष में मोड़ दिया। अंतिम मिनटों में हरियाणा ने एक आलआउट जरूर लिया, लेकिन तब तक जीत काफी दूर जा चुकी थी।
इस जीत के साथ बंगाल वारियर्स ने सीजन की शानदार शुरुआत की, जबकि हरियाणा को शुरुआती हार का सामना करना पड़ा।
———————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
