
मीरजापुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे प्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केंद्र को रविवार को बड़ी सफलता मिली। काउंसिलिंग के माध्यम से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के पाँच बिछड़े दंपत्तियों को फिर से साथ रहने के लिए राजी कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार, ये विवाहित जोड़े अलग-अलग कारणों से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे। परिवार परामर्श केंद्र में हुई काउंसिलिंग के दौरान समझाइश और परामर्श से सभी दंपत्ति आपसी सहमति से पुनः एक साथ जीवनयापन करने को तैयार हो गए।
कार्यवाही के दौरान महिला उपनिरीक्षक रीता यादव, उषा सिंह, महिला मुख्य आरक्षी सावित्री देवी, महिला आरक्षी कविता, पिंकी और सपना मौजूद रहीं। साथ ही परामर्श समिति के सदस्य डॉ. कृष्णा सिंह, निर्मला राय, सुरेश जायसवाल और कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस प्रशासन का मानना है कि प्रोजेक्ट मिलन न केवल परिवारों को जोड़ने का काम कर रहा है बल्कि समाज में सौहार्द और सकारात्मक वातावरण बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
